
Bhagalpur News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में बेटी को धमकी देने के विरोध में एक पिता पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. लोहे की रॉड से पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया गया। घटना कालीचरण बंगाल लेन की है, जहां सुबह-सुबह यह सनसनीखेज वारदात हुई. पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने प्राथमिकी लेकर जांच शुरू कर दी है.
कालीचरण बंगाल लेन में घटी घटना, पिता-पुत्री को बनाया निशाना
29 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे जोगसर थाना क्षेत्र स्थित कालीचरण बंगाल लेन में रहने वाले दीपक कुमार राय की बेटी जब मोहल्ले से गुजर रही थी, तभी कुछ स्थानीय युवकों ने उसे रोककर धमकी दी. बेटी की बात सुनकर दीपक जब पूछताछ के लिए गए तो पहले से तैयार बैठे दबंगों ने उन पर हमला कर दिया.
दर्ज प्राथमिकी में दीपक ने बताया कि आरोपियों ने रॉड से बुरी तरह मारपीट की. इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है. बीच-बचाव करने पहुंचे उनके भतीजे को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उसकी भी पिटाई कर दी.
पुलिस जुटी जांच में, आरोपितों की हो रही पहचान
घटना की सूचना मिलते ही जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. दीपक के आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार
रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा