
Bhagalpur News: बरसात के मौसम में शहर के विभिन्न हिस्सों में बार-बार जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए भागलपुर नगर निगम ने गंभीर पहल शुरू की है. नगर आयुक्त शुभम कुमार के निर्देश पर जलजमाव की समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान, मूल्यांकन और समाधान के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी नगर प्रबंधक को सौंपी गयी है.
नालों की सफाई, गहराई और चौड़ाई पर फोकस
टास्क फोर्स की टीम शहर के जलजमाव प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रही है. टीम मुख्य रूप से नालों की सफाई, उनकी चौड़ाई और गहराई, मोहल्लों के नालों की मुख्य नालों से कनेक्टिविटी, कच्चे नालों का पक्कीकरण और नये नालों के निर्माण जैसे बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर रही है. कई इलाकों की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जिसके आधार पर काम भी शुरू कर दिया गया है.
जहां जरूरत, वहां तुरंत कार्रवाई
जिन स्थानों पर जलजमाव का मुख्य कारण नाले की जाम स्थिति पाई गई, वहां त्वरित सफाई का निर्देश दिया गया है. वहीं जिन क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम कमजोर है, वहां विस्तृत योजना बनाकर सुधार कार्य कराया जायेगा. नगर निगम कच्चे नालों वाले क्षेत्रों में पक्के नालों के निर्माण की भी योजना बना रहा है.
वार्ड 41 में शुरू हुआ कार्य, मशीन से हो रही सफाई
वार्ड नंबर 41 में कच्ची नाली काटकर जल निकासी की व्यवस्था बहाल की गयी है. वहीं पुराने सीवर लाइन को बड़ी मशीन की मदद से साफ किया जा रहा है. भूतनाथ मंदिर के पास वर्षों पुराने सीवर लाइन को क्लीन किया जा रहा है, जो लंबे समय से जाम पड़ा हुआ था.
नगर निगम की यह पहल शहरवासियों को जलजमाव से राहत देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. रिपोर्ट तैयार होते ही अन्य प्रभावित इलाकों में भी कार्य शुरू किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश
रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट
नल-जल योजना का सूखा सच; 3 तीन साल बाद भी 41 वार्ड प्यासे