भागलपुर में तीसरे फ्लाईओवर के लिए रेलवे ने GAD को दी मंजूरी, जानें कब से शुरू होगा काम

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर में यातायात सुधार की दिशा में बड़ी पहल होने जा रही है. शहर के तीसरे आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ने जनरल असेसमेंट ड्राइंग (GAD) को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना पर 66.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे देवघर की एजेंसी हरदेव कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. पूरा करेगी. कंपनी ने प्लांट भी तैयार कर लिया है. अब सिर्फ यह तय किया जाना बाकी है कि काम किस दिशा से शुरू होगा.

अगले सप्ताह से शुरू होगा निर्माण, भूमि पूजन के साथ होगी शुरुआत

भागलपुर के सरमसपुर क्षेत्र में आरओबी निर्माण के लिए आवश्यक प्लांट लगाया जा चुका है. पुल निर्माण निगम के अनुसार काम की शुरुआत सोमवार या मंगलवार से की जा सकती है. इससे पहले निर्माण का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ होगा. एजेंसी को पहले ही वर्क ऑर्डर और एग्रीमेंट सौंपे जा चुके हैं. आरओबी की कुल लंबाई 713.8 मीटर होगी, जबकि 200 मीटर का अतिरिक्त पहुंच पथ बनाया जायेगा. यानी कुल प्रभावी लंबाई लगभग 900 मीटर रहेगी.

इसे भी पढ़ें-इंडिगो विमान में यात्री ने दूसरे को मारा चांटा, लोग बोले- ये उड़ान है या अखाड़ा?

भोलानाथ फ्लाईओवर से जुड़ेगा नया आरओबी, एलिवेटेड रोटरी बनेगा

यह फ्लाईओवर मिरजानहाट स्थित शीतला स्थान चौक से शुरू होकर सरमसपुर की ओर जायेगा और भोलानाथ फ्लाईओवर से जुड़ेगा. इसके लिए एलिवेटेड रोटरी बनाया जायेगा, जिससे ऊपरी सतह से कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सकेगी. यह नया आरओबी रेलवे स्टेशन, जिला मुख्यालय, बाजार समिति और गोराडीह में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डे तक सीधा और तेज रास्ता देगा.

पांच एकड़ भूमि अधिग्रहित होगी, जाम की समस्या होगी दूर

इस परियोजना के लिए लगभग पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस आरओबी को भोलानाथ फ्लाईओवर से जोड़ने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों फ्लाईओवर को नहीं जोड़ा गया तो शहर में जाम की स्थिति और भयावह हो सकती है. परियोजना पूरी होने के बाद भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

अन्य संबंधित खबरें: