
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को जल्द ही नये और आधुनिक क्लासरूम मिलेंगे. राज्य सरकार ने जिले के 15 स्कूलों में भवन निर्माण के लिए 33.27 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इन भवनों का निर्माण बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसइआईडीसीएल) द्वारा कराया जायेगा. इससे विद्यार्थियों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक शिक्षण माहौल मिलेगा.
एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू, 15 माह में पूर्ण होगा निर्माण
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 2 कुख्यात अपराधी जिला बदर, रजौन थाना में रोजाना लगानी होगी हाजिरी
बीएसइआईडीसीएल ने निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है. तकनीकी बिड 19 अगस्त को खोली जायेगी. चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा और उसके बाद भवन निर्माण कार्य आरंभ होगा. निर्धारित शर्तों के अनुसार, चुनी गई एजेंसी को 15 महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा.
इन प्रखंडों के स्कूलों को मिलेगा नया भवन
- बिहपुर प्रखंड
- यूएचएसएस, अगरपुर.
- यूएचएसएस, महेशपुर हरियो.
- नवगछिया प्रखंड
- एमएस, महादेवपुर.
- खरीक प्रखंड
- यूएचएसएस, ध्रुवगंज.
- यूएचएसएस, खैपुर.
- यूएचएसएस, लोकमानपुर.
- यूएचएसएस, तेलघी.
- नारायणपुर प्रखंड
- यूएचएसएस, दुधैला.
- यूएचएसएस, बलहान.
- यूएचएसएस, बिरबन्ना.
- यूएचएसएस, मिर्जापुर.
- गोपालपुर प्रखंड
- यूएचएसएस, तिरासी.
- गोराडीह प्रखंड
- यूएचएसएस, चकदरिया उर्दू.
- इस्माइलपुर प्रखंड
- यूएचएसएस, इस्माइलपुर.
- रंगरा चौक प्रखंड
- यूएचएसएस, जहांगीरपुर वैसी.
बच्चों को मिलेगा बेहतर माहौल
नये भवनों के निर्माण से बच्चों को न केवल पक्की और सुरक्षित छत मिलेगी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लासरूम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा. पुराने और जर्जर भवनों में चल रही पढ़ाई अब व्यवस्थित हो सकेगी. शासन का यह कदम शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश
रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट