Featured Image

Azam Khan jail release: करीब दो साल जेल में रहने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को आखिरकार सीतापुर जिला कारागार से रिहाई मिल गई. काले चश्मे और अपने पुराने अंदाज़ में बाहर आते ही उनके समर्थकों में उत्साह दिखा. रिहाई के तुरंत बाद प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ गई और चर्चा तेज हो गई कि क्या वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होंगे.

अखिलेश यादव ने अफवाहों पर लगाया विराम

इन कयासों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कहा कि “आजम खान और समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हमेशा भाजपा का मजबूती से सामना किया है. भविष्य में जब सपा सरकार बनेगी तो उनके खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे, जैसा पहले भी अन्य नेताओं के मामलों में हुआ था.”

शिवपाल यादव का बयान भी आया सामने

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी इन खबरों को नकारते हुए कहा कि “आजम खान को पार्टी का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्हें गलत मामलों में फंसाया गया था लेकिन अदालत से राहत मिल गई. वे सपा में ही रहेंगे और बसपा में जाने की बातें पूरी तरह झूठी हैं.”

इसे भी पढ़ें-सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक

मीडिया से चुप्पी साधे रहे आजम

सीतापुर जेल से बाहर आते वक्त मीडिया ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, मगर पुलिस ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. इस कारण आजम खान का कोई बयान सामने नहीं आया.

समर्थकों और परिवार ने किया स्वागत

आजम खान की रिहाई पर उनके बड़े बेटे अदीब सुबह से ही जेल के बाहर मौजूद थे. अदीब ने पिता को “आज का नायक” बताते हुए समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया. वहीं, सपा सांसद रुचि वीरा भी वहां पहुंचीं और पार्टी की ओर से समर्थन जताया.

लंबे इंतजार के बाद मिली राहत

आजम खान को 17 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ कुल 72 केस दर्ज थे. सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद रिहाई संभव हो सकी. हालांकि, रामपुर कोर्ट में दो मामलों में जुर्माना न जमा करने की वजह से उनकी रिहाई में कुछ घंटों की देरी हुई. बाद में 3000-3000 रुपये का जुर्माना अदा करने के बाद उनका रिहाई आदेश जेल पहुंचा और वे बाहर आ सके.

इसे भी पढ़ें-

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित

आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?

सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी

रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई

नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट

अन्य संबंधित खबरें: