Featured Image

Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में गुरुवार तड़के बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. लगातार हुई बारिश से भारी भूस्खलन हुआ और कुंती लंगाफली वार्ड में छह मकान ढह गए. जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि सात लोग लापता हैं जबकि दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसे ANI ने साझा किया है.

संभलने का मौका तक नहीं मिला

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा अचानक हुआ. तेज़ बहाव के साथ आए मलबे ने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया. कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए. लोग बताते हैं कि रात में हुई इस आपदा में किसी को निकलने का मौका तक नहीं मिला. बचाव दल लगातार लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश में जुटा है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर

इसे भी पढ़ें-ट्रंप सहित विश्व के नेताओं ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी कि कुंतरी वार्ड में दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं. प्रशासन का कहना है कि प्राथमिकता लापता लोगों को खोजने और प्रभावितों को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने की है.

पहले भी खतरे में आए थे कई मकान

करीब पंद्रह दिन पहले भी इसी इलाके के कुंतरी वार्ड में 16 मकानों में गहरी दरारें आने और ज़मीन धंसने की घटनाएँ हुई थीं. उस समय 64 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया था. वहीं नंदानगर की मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी उफान पर है, जिसकी वजह से आधा दर्जन घर मलबे की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए.

इसे भी पढ़ें-

LPG सस्ता हुआ… लेकिन सिर्फ इनके लिए! जानिए किसे मिला फायदा, किसे नहीं

कर्मचारियों का कितना बदलेगा वेतन ढांचा? सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

बिहार के किसानों की बड़ी छलांग, सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट

अन्य संबंधित खबरें: