- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Benefits of GST 2.0 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 सितंबर 2025 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और जीएसटी के नए संस्करण को लागू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से “जीएसटी बचत उत्सव” शुरू होगा, जिससे गरीब, किसान, व्यापारी, महिलाएं और मध्यम वर्ग सभी को लाभ मिलेगा.
मोदी ने कहा कि यह सुधार आम लोगों के खर्च कम करने के साथ-साथ उनकी जरूरत की चीजें खरीदने को आसान बनाएगा. उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम पड़ाव बताया.
कई टैक्सों के जाल से मिलेगी राहत
पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में अलग-अलग तरह के टैक्स लागू होते थे. जीएसटी ने इस जटिल ढांचे को सरल कर दिया और अब “वन नेशन, वन टैक्स” का सपना पूरी तरह से साकार हो रहा है.
आयकर छूट और जीएसटी सुधार से भारी बचत
मोदी ने बताया कि आयकर छूट सीमा को 12 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही नए सुधारों से लोगों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. उन्होंने इसे मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए डबल फायदा कहा.
व्यापार आसान होगा, निवेश को बढ़ावा मिलेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 से न केवल परिवारों का बोझ घटेगा बल्कि निवेशकों के लिए भरोसेमंद माहौल भी बनेगा. उनका कहना था कि सुधार का मकसद टैक्स सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और आसान बनाना है.
केवल दो मुख्य स्लैब, तंबाकू पर खास प्रावधान
मोदी ने स्पष्ट किया कि अब जीएसटी में केवल 5% और 18% की दो दरें रहेंगी. इसके अलावा 40% का अलग स्लैब रहेगा, जिसमें तंबाकू और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पाद शामिल होंगे.
स्वदेशी को अपनाने की अपील
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आजादी की तरह समृद्ध भारत का रास्ता भी स्वदेशी से होकर जाएगा. उन्होंने लोगों से “मेड इन इंडिया” उत्पाद अपनाने और विदेशी सामान छोड़ने की अपील की.
त्योहारों में बढ़ेंगी खुशियां और खरीदारी
त्योहारी मौसम का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि नया जीएसटी ढांचा हर घर की खुशियों को दोगुना करेगा. उन्होंने दावा किया कि इससे विकास की गति बढ़ेगी, व्यापार सरल होगा और हर राज्य समान भागीदार बनेगा.
जीएसटी 2.0 की 10 बड़ी बात
- पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी (GST) सुधारों का फैसला आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा कदम है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की देश में कई तरह के टैक्स लगते थे, लेकिन हमने देशहित में सभी को जीएसटी के दायरे में लाया. अब देश दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हो गया है. वन नेशन वन टैक्स का सपना साकार हो गया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, जीएसटी सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की विकास गाथा को गति देंगे.
- खबर मोदी संबोधन पांच खबर मोदी संबोधन पांच आयकर छूट सीमा बढ़ाने और जीएसटी सुधारों से लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट, जीएसटी सुधारों का हवाला दिया. पीएम मोदी ने कहा यह फैसला गरीबों, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए डबल बोनांजा ऑफर है.
- पीएम मोदी ने अपने 19 मिनट के भाषण में कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स को देश की जरूरत के हिसाब से हमने रिफार्म किया है. उन्होंने कहा कि यह सुधार भारत के विकास को नई गति देंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी में सुधार मध्यम परिवारों पर खर्च के बोझ को हल्का करेंगे, बल्कि निवेश के लिए एक आदर्श माहौल बनाने में सहायता करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में रिफॉर्म का असली मकसद इसके ढांचे को सरल बनाना है.
- पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने सिर्फ दो जीएसटी स्लैब- 5 फीसदी और 18 फीसदी तो रखा है. एक 40 फीसदी का तीसरा जीएसटी स्लैब भी है, इसमें तंबाकू समेत अन्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को रखा गया है.
- पीएम मोदी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली है, वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी.
- प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन में स्वदेशी पर जोर दिया. पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें विदेशी चीजों से मुक्ति पानी होगी हमें वही सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो. हमें स्वदेशी के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि इससे भारत का हर राज्य विकसित होगा और भारत विकसित होगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा. देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी… मैं अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों और बचत उत्सव के लिए देश भर के लाखों परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे, व्यापार को सरल बनाएंगे, निवेश को अधिक आकर्षक बनाएंगे और विकास की दौड़ में हर राज्य को समान भागीदार बनाएंगे.”
इसे भी पढ़ें-
सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित
आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?
सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट