Featured Image

PM Modi 75th Birthday Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कई अंतरराष्ट्रीय नेता और प्रमुख व्यक्तित्वों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था.

पुतिन ने सराहा मोदी का योगदान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए भारत-रूस के संबंधों को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत योगदान की प्रशंसा की. क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित संदेश में पुतिन ने कहा कि मोदी ने देशवासियों के बीच सम्मान अर्जित किया और वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला. उन्होंने भारत की सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी प्रगति की भी तारीफ की.

ट्रंप ने जताया सहयोग और सम्मान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 सितंबर को मोदी को फोन किया और जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रयासों को सराहा और यूक्रेन संकट में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया. ट्रंप के संदेश को भारत-अमेरिका संबंधों में सुधार की दिशा में सकारात्मक संकेत माना गया.

नेतन्याहू की दोस्ताना शुभकामनाएं

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मोदी को “अच्छा मित्र” बताते हुए उनके योगदान और भारत-इजराइल संबंधों में उपलब्धियों की प्रशंसा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में जल्द मिलने की इच्छा जताई.

मेलोनी ने व्यक्त की प्रेरणा और सम्मान

इसे भी पढ़ें-समय सीमा पार हो गई तो घबराएं नहीं, अब भी है मौका

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और दृढ़ संकल्प प्रेरक हैं. उन्होंने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने की शुभकामनाएं दीं.

सुनक ने याद किया भारत दौरा

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मोदी को शुभकामनाएं दीं और जी20 शिखर सम्मेलन में भारत यात्रा की याद साझा की. उन्होंने कहा कि मोदी उनके और ब्रिटेन के अच्छे मित्र रहे हैं और दोनों देशों के संबंध मजबूत होते देखकर उन्हें खुशी होती है.

दुनिया के अन्य नेताओं की शुभकामनाएं

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, म्यांमा के राष्ट्रपति मिन आंग हलिंग, गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट, पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स, त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेस्वर और मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें-

LPG सस्ता हुआ… लेकिन सिर्फ इनके लिए! जानिए किसे मिला फायदा, किसे नहीं

कर्मचारियों का कितना बदलेगा वेतन ढांचा? सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव

क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल

बिहार के किसानों की बड़ी छलांग, सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट

अन्य संबंधित खबरें: