Featured Image

Shibu Soren: झारखंड के स्कूलों में अब बच्चों को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कहानी पढ़ाई जाएगी. राज्य के पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. आगामी शैक्षणिक वर्ष 2026 से किताबों में शिबू सोरेन का अध्याय मिलेगा. यह प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद तैयार किया. शिक्षा विभाग ने ड्राफ्ट भी पूरी तरह तैयार कर लिया है.

कक्षा 2 से 11वीं तक सात कक्षाओं में रहेगा अध्याय

कक्षा 2 से 11वीं तक सात अलग-अलग कक्षाओं की किताबों में गुरुजी की जीवनी से जुड़े कुल 10 अध्याय शामिल किए जाएंगे. इसमें कक्षा 8वीं की किताब में सबसे अधिक तीन अध्याय होंगे. कक्षा 6 में दो अध्याय पढ़े जाएंगे, जबकि कक्षा 2, 4, 7, 9 और 11 में एक-एक अध्याय रहेगा.

इसे भी पढ़ें-बिहार में इस शहर का होगा कायाकल्प, सड़कों से लेकर स्मारकों तक होगा नवीनीकरण

सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे पाठ्यक्रम में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. किताबों के छपाई के लिए अगले माह टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

सात सदस्यीय कमेटी ने तय किया पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विभाग ने सात सदस्यीय कमेटी बनाई थी. कमेटी ने तय किया कि कक्षा 2, 4, 6, 7, 8, 9 और 11 में दिशोम गुरु की जीवनी अलग-अलग विषयों में पढ़ाई जाएगी. इसमें मुख्य रूप से हिंदी, पर्यावरण विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और राजनीति विज्ञान को शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें-

पति बनाता रहा वीडियो, उकसावे पर पत्नी ने लगा ली फांसी — भागलपुर में छाया मातम

बिहार के भागलपुर में 24 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन कराना अनिवार्य, नहीं तो लाइसेंस निलंबित

विधानसभा चुनाव से पहले DM एक्टिव, 2 महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण

अन्य संबंधित खबरें: