Featured Image

AI Video Controversy: रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस व उसके आईटी सेल के खिलाफ FIR दर्ज की. शिकायत बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता ने नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में की.

शिकायत में पीएम की छवि प्रभावित होने का आरोप

बीजेपी नेता ने दावा किया कि यह वीडियो प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है और कानून, नैतिकता तथा महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करता है.

इसे भी पढ़ें-AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत

कानून के तहत FIR दर्ज की गई

दिल्ली पुलिस ने मामले में धारा 336 (जालसाजी), 340 (2) (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का असली रूप में उपयोग), 352 (जानबूझकर अपमान से शांति भंग), 356 (2) (मानहानि) और बीएनएस की धारा 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया.

AI वीडियो में मां की आलोचना दिखाई गई
बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम की दिवंगत मां का AI वीडियो साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री अपने सपने में दिखाई देते हैं और उनकी मां उनके राजनीतिक कदमों की आलोचना करती हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस को कठोर संदेश दिया

बीजेपी और उसके सहयोगियों ने वीडियो को “शर्मनाक” करार दिया और सवाल उठाया कि विपक्ष मोदी पर हमला करने के लिए कितनी हद तक जा सकता है.

नेताओं ने मां और नारी सम्मान की बात कही

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह वीडियो न केवल पीएम मोदी की मां का अपमान है, बल्कि मातृशक्ति और नारी सम्मान का उल्लंघन भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के इकोसिस्टम ने इसे सही ठहराया.

राहुल गांधी से माफी की मांग

बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस वीडियो से सिर्फ पीएम मोदी की माता ही नहीं, बल्कि हर मां और बिहार की जनता का अपमान हुआ. उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी माफी मांगे.

इसे भी पढ़ें-

बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे

बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला

अन्य संबंधित खबरें: