- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला और भयावह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाज को जिंदा सांप को पकड़कर नोचते और खाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देख हर किसी की रूह कांप उठती है. बाज अपनी ताकतवर चोंच और तेज पंजों के सहारे सांप को मजबूती से पकड़ता है. सांप बचने के लिए लगातार तड़पता है और अपनी पूंछ लपेटकर बाज को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन बाज के पंजों के दबाव में वह असहाय नजर आता है. उसकी तमाम कोशिशें बेकार साबित होती हैं और बाज बिना रुके उसके शरीर को नोचना जारी रखता है.
तड़प रहा सांप, फिर भी पेट फाड़कर खा रहा है बाज
यहां देखें वीडियो
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बाज ने अपने पंजों में दबाकर सांप को स्थिर कर दिया है. अपनी मजबूत चोंच से वह सीधे सांप के पेट पर वार करता है और उसे फाड़ देता है. इसके बाद सांप का मांस और आंत बाहर निकलते हैं, जिसे बाज भूख और उत्सुकता के साथ खाता है. सांप दर्द में कराहता है और बचने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन बाज की पकड़ के सामने वह पूरी तरह असहाय है. यह दृश्य देखने वालों के लिए बेहद डरावना और हृदय विदारक है.
तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. अब तक इसे 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है: “पहली बार देखा किसी बाज को जिंदा सांप खाते हुए.” कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति कितनी क्रूर हो सकती है, फिर भी नजरें हटाना मुश्किल है.” एक अन्य ने लिखा, “भूख का कोई समय नहीं होता.” कई अन्य यूजर्स ने भी इमोजी और शब्दों के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्राकृतिक क्रूरता का यह दृश्य
वीडियो ने यह साबित कर दिया कि प्रकृति में जीवन और मृत्यु का खेल कितनी बेरहमी से चलता है. बाज और सांप का यह संघर्ष दर्शकों के लिए रोमांचक तो है, लेकिन डरावना भी है. इस तरह का दृश्य देखकर कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
शेर के सामने डटकर खड़ा हुआ ब्लैक माम्बा, जंगल में छिड़ी खौफनाक टक्कर
सड़क पर क्रैश होते विमान का डरावना वीडियो वायरल, गाड़ियां उड़ती हुई दिखाई दीं
नाग की तड़पती मौत और नागिन का गम, भावुक कर देने वाला वीडियो