Featured Image

Viral Video: कहा जाता है कि प्यार केवल इंसानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जीव-जंतु भी अपने साथी के प्रति गहरे जुड़ाव रखते हैं. जब किसी का साथ छूट जाता है तो उसका दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाग की मौत हो जाती है और उसके पास बैठी नागिन उसे देखती रह जाती है. यह दृश्य लोगों को गहराई से झकझोर रहा है.

नाग की मौत, नागिन का दर्द

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक नाग तड़पते हुए दम तोड़ देता है. उसके पास खड़ी नागिन फन फैलाकर केवल उसे देखती रहती है. मानो अपने साथी को खोने का दर्द उसकी आंखों से साफ झलक रहा हो. यह नजारा देखकर लोग बेहद भावुक हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पंजाब में 37 साल बाद सबसे विनाशकारी बाढ़, 30 से अधिक मौतें और लाखों प्रभावित

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष दानिश गुल जुनैद ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा– “शिवपुरी: नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिन. नरवर के ग्राम छतरी की घटना, सर्पमित्र का कहना है कि यह जोड़ा करीब 17 साल से साथ था.” इस वीडियो को देखकर लोग अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा– “किसी अपने को खोने का दर्द हर किसी के लिए असहनीय होता है.” वहीं, दूसरे ने कहा– “प्यार केवल इंसानों में ही नहीं होता, जानवर भी अपने साथी को खोने का गम गहराई से महसूस करते हैं.” कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि नागिन शायद अपने नाग की मौत का बदला लेने का इरादा रखती होगी.

इसे भी पढ़ें-

कमजोर दिल वालों के लिए खतरनाक, चूजे के रक्षक बाज ने सांप को किया बेबस

इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

अन्य संबंधित खबरें: