
Viral Video: गली में दो सांडों की जोरदार लड़ाई चल रही थी, तभी पास में खड़ी एक लड़की स्कूटी पर बैठकर नज़ारा देखने लगी. अगले ही पल ऐसा हादसा हुआ कि लड़की स्कूटी समेत हवा में उड़ गई. वायरल वीडियो में ये पूरा वाकया रिकॉर्ड हुआ है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और चौंक भी रहे हैं. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि शहरों की गलियों में आवारा सांडों को क्यों खुला छोड़ दिया जाता है.
फिल्मी सीन बना हकीकत, कैमरे में कैद हुआ हादसा
वीडियो में दिख रहा है कि दो सांड एक तंग गली में आमने-सामने भिड़ते हैं. मार-कुटाई इतनी जबरदस्त है कि देखने वालों की भी सांसें थम जाएं. गली के एक किनारे पर एक लड़की स्कूटी पर बैठी यह सब देख रही थी. तभी एक सांड अचानक घूमता है और सीधा स्कूटी समेत लड़की पर चढ़ दौड़ता है. लड़की स्कूटी समेत हवा में उछलती है और जमीन पर गिर पड़ती है. कुछ सेकंड बाद वह सहमी-सहमी उठती है, लेकिन गनीमत रही कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर
आवारा सांडों पर फिर उठे सवाल
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर शहरी इलाकों में खुलेआम घूमते सांडों की समस्या पर बहस छेड़ दी है. गलियों में आवारा जानवरों का आतंक अब आम होता जा रहा है. न प्रशासन इसे रोक पा रहा है और न ही लोग सावधानी बरत रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए.
सोशल मीडिया पर छाया ‘पापा की परी’ मोमेंट
वीडियो पर सोशल मीडिया में मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा– “पापा की परी, इस बार हवा में ही उड़ गई!” वहीं दूसरे ने कहा– “गली का लाइव शो देखने की इतनी जल्दी थी क्या?” कुछ ने सवाल भी उठाए कि लड़की ने हेलमेट क्यों नहीं पहना और इतनी नजदीक क्यों गई.
इसे भी पढ़ें-
WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे
भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा