Featured Image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक बाज अपने चूजे की सुरक्षा के लिए चूजे पर हमला करने आए जहरीले सांप को रोक देता है. यह नजारा केले के पौधे पर बने घोंसले का है, जहाँ चूजा सुरक्षित बैठा है और सांप बाहर नजर आ रहा है.

चूजे के पास आते ही क्रोधित हुआ बाज

बाज अपने चूजे की सुरक्षा में इतना क्रोधित हो गया कि उसने सांप को अपनी चोंच में जकड़ लिया. दोनों पंजों से पकड़ मजबूत की और सांप के दांत एक-एक कर तोड़ने शुरू कर दिए. यह पूरी प्रक्रिया कुछ मिनटों तक चली, जिसमें बाज लगातार सांप पर अपना नियंत्रण बनाए रखा.

इसे भी पढ़ें- इंडिया में यहां पानी में दौड़ती हैं ट्रेनें, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

सांप की जीभ भी काट दी

बाज ने सांप की लाल जीभ भी काटकर बाहर फेंक दी. सांप ने मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन बाज की ताकत और पकड़ के सामने वह पूरी तरह बेबस था. यह दृश्य दर्शाता है कि बाज अपने चूजे की सुरक्षा में पूरी तरह सतर्क और कुशल था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

एनीमल्स फरवर के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा. दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ लोगों ने इसे वास्तविक बताया, तो कुछ ने इसे एआई जनरेटेड वीडियो होने का दावा किया. प्रभात खबर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़ें-सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं. कुछ ने लिखा, “हर हर महादेव”, तो कुछ ने कहा कि यह वीडियो असली नहीं हो सकता. वीडियो की तेज़ी से वायरल होने के कारण यह नजारा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

अन्य संबंधित खबरें: