Featured Image

Viral Video: महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. यातायात बाधित हो गया है और रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो ट्रेनें पानी में दौड़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि पटरियां जलमग्न हो गई हैं. सड़कें भी तालाब जैसी हो गई हैं और मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.

पटरियों पर जलजमाव से प्रभावित रेल सेवा

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई. जलमग्न सड़कें और पानी के बढ़ने से बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस सेवा के मार्गों में बदलाव किए गए. मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और कुर्ला के बीच हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाएं रोक दीं. इसी कारण मुख्य लाइन पर कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच भी ट्रेन सेवा निलंबित रही.

इसे भी पढ़ें-सांडों की भिड़ंत में उड़ी ‘पापा की परी’! स्कूटी समेत हवा में उछली लड़की

बारिश से हताहत और विस्थापित

भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हुए हैं.

स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है, जिसमें पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के कॉलेज शामिल हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया. मुंबई हाई कोर्ट में भी दोपहर 12:30 बजे तक ही कामकाज हुआ.

इसे भी पढ़ें-सिंदूर भरते ही भड़की दुल्हन, दूल्हे को बना दिया मंडप का जोकर! वीडियो हो रहा वायरल

अगले दो दिन भी भारी बारिश का अनुमान

IMD ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन तक मुंबई, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी रह सकती है. मराठवाड़ा और विदर्भ में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है, जो सप्ताह के अंत तक ‘येलो अलर्ट’ में बदल सकता है.

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

अन्य संबंधित खबरें: