- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो
Bhagalpur News: बकरीद के त्योहार को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च का मकसद लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना और शांति-सौहार्द का संदेश देना था.
यह फ्लैग मार्च शहर के कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, क्यूआरटी टीम और दंगा नियंत्रण बल के जवान शामिल रहे. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि शनिवार सुबह 3 बजे से ही सभी बड़ी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके. जिलाधिकारी ने इस फ्लैग मार्च को पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए ज़रूरी बताया और कहा कि इससे जनता में विश्वास पैदा हुआ है.
SSP बोले- अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी
एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि शहर में कुल 200 जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल शामिल है. सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्त के निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. पुलिस बल ने विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया, जहां कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने पुलिस दल का स्वागत भी किया.
बकरीद भाईचारे का प्रतीक, अफवाहों से बचें: DM
जिलाधिकारी ने बकरीद को मेल-जोल और भाईचारे का प्रतीक बताया. उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सहयोग से त्योहार मनाने और किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री से बचने का आग्रह किया. जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन हर परिस्थिति के लिए तैयार है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट पर रखा गया है और नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय कर दिया गया है. पर्व के दौरान सीसीटीवी से निगरानी के साथ नियमित पेट्रोलिंग जारी रहेगी.
नवगछिया और सबौर पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन
गंगा दियारा में सक्रिय अपराधियों की टोह लेने के लिए नवगछिया पुलिस जिला और सबौर थाना पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने दियारा के संभावित ठिकानों पर जाकर लोगों से पूछताछ की. हालांकि, छापेमारी में किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि सबौर में कटाव निरोधी कार्य कर रहे संवेदक से गंगा दियारा के सक्रिय अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी, जिसकी प्राथमिकी सबौर थाने में दर्ज की गई है, जिसमें छह अपराधियों को नामजद किया गया है. अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है.
इसे भी पढ़ें-
- रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!
- एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़
- देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 276 नए केस
- स्टील-एल्युमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ 50% हुआ, आज से लागू; भारत पर भी पड़ेगा असर
- मंडप से भागा दूल्हा, सुबह लौटा तो ‘किडनैपिंग’ का ड्रामा, बोला- ‘आगे से ऐसी गलती नहीं होगी’