Featured Image

Bhagalpur Railway: भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के लिए आरसीसी बॉक्स और स्लैब सेगमेंट की लांचिंग सफलतापूर्वक पूरी की गयी. यह कार्य बाराहाट-मंदारहिल सेक्शन में निर्धारित समय से पहले पूरा हुआ, जहां 12 आरसीसी बॉक्स सेगमेंट और 11 बेस स्लैब स्थापित किये गये.

इसके अतिरिक्त, सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए डिवीजन भर में कई अन्य महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्य भी पूरे किये गये हैं. इनमें हंसडीहा-नोनीहाट सेक्शन में गिट्टी उतारने का काम, बारापलासी और दुमका सेक्शन के बीच रेल परिवर्तन व नौ वेल्डिंग जोड़ों का निष्पादन शामिल है. बाराहाट-पांडेटोला सेक्शन में थ्रू फिटिंग रिन्यूअल (टीएफआर) भी किया गया.

मंदारहिल स्टेशन पर छह वेल्डिंग जोड़ पूरे किये गये और 612 ट्रैक मीटर पर गिट्टी सफाई मशीन (बीसीएम) का काम हुआ. ट्रैक सुरक्षा के लिए, मंदारहिल और हंसडीहा सेक्शन के बीच स्विच एक्सपेंशन ज्वाइंट का नवीनीकरण और 12 पेड़ों को काटने का काम भी किया गया है.

पुल मरम्मत और रखरखाव गतिविधियों में पांच ट्रैक किलोमीटर का हिस्सा शामिल था, जबकि जेसीबी का उपयोग करके 800 ट्रैक मीटर नाले की सफाई पूरी की गयी. इसके अतिरिक्त सिग्नल और प्वाइंट रखरखाव कार्य भी सफलतापूर्वक किया गया है. इन सभी कार्यों को नियमित ट्रेन आवाजाही में कोई व्यवधान डाले बिना पूरा किया गया है.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: