Uttarakhand Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, मजदूर लापता, सामने आया भयावह वीडियो

Featured Image

Uttarakhand Cloud Burst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की एक भयावह घटना ने फिर से राज्य को दहला दिया है. शनिवार देर रात करीब 2.12 बजे बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड़-सिलाई बैंड के पास बादल फटने से तेज सैलाब आया, जिससे निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर बह गए. इन सभी के नेपाली मूल के होने की बात सामने आ रही है.

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के अनुसार घटनास्थल पर SDRF, NDRF और पुलिस की टीमें मौजूद हैं और लापता मजदूरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बड़कोट थाना प्रभारी दीपक कठेत ने बताया कि सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य से जुड़े थे और साइट पर ही तंबू में रह रहे थे. बादल फटते ही आई बाढ़ में वे बह गए.

इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.

यमुनोत्री राजमार्ग कई जगह बाधित, नदी का जलस्तर भी बढ़ा

बादल फटने से सिलाई बैंड के अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो-तीन अन्य स्थानों पर भी मार्ग बंद हो गया है. ओजरी के पास सड़क संपर्क टूट गया है, जिसे खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग प्रयासरत है. यमुना नदी का जलस्तर भी लगातार बारिश के कारण बढ़ गया है, वहीं स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे की जद में है.

Also Read-कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा

बाढ़ से निपटने को मॉक ड्रिल की तैयारी

उधर, राज्य सरकार ने बाढ़ जैसे हालात से निपटने की तैयारियों को और मजबूत करते हुए 30 जून को उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभिन्न जिलों में अलग-अलग बाढ़ परिदृश्य तैयार कर टेबलटॉप अभ्यास कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-Ramgarh News: पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

अन्य संबंधित खबरें: