Bhagalpur News: श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम में हलचल, लोेहिया पुल पर बदली जाएंगी खराब लाइटें

Featured Image

Bhagalpur News:  विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर नगर निगम अब सतर्क हो गया है. शनिवार को राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगर आयुक्त को साफ निर्देश दिया गया कि मेले से पूर्व शहर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं. इसके बाद नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई और लोेहिया पुल पर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निगम के स्टोर से शनिवार को करीब आधा दर्जन लाइट निकाली गईं, जिन्हें जल्द पुल पर लगाया जाएगा.

लोेहिया पुल कांवरियों के लिए अहम मार्ग है, ऐसे में यहां रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त करना प्राथमिकता में रखा गया है. निगम की योजना है कि मेले से पहले पुल सहित प्रमुख सड़कों और घाटों की विद्युत व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया जाए.

घाटों की सफाई और कांवरिया मार्गों पर ध्यान

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के अधिकारियों ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गंगा घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए. भागलपुर के सात प्रमुख गंगा घाटों को चिन्हित कर वहां सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

निगमकर्मियों के अनुसार टीम घाटों और कांवर मार्गों पर विशेष सतर्कता बरत रही है. सभी जरूरी संसाधनों को तैनात कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

अन्य संबंधित खबरें: