IND vs ENG: चोट या रणनीति? बुमराह की जगह राणा को लाने की चर्चा तेज

Featured Image

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा उलटफेर सामने आया है. भारत ए टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आखिरी समय में इंग्लैंड में ही रोक लिया गया है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि बुमराह की सीमित उपलब्धता के कारण राणा को मुख्य टीम में मौका मिल सकता है. इस बीच कोच गौतम गंभीर भी मंगलवार को टीम से जुड़ने जा रहे हैं, जिससे टीम की तैयारियों को नया आयाम मिलेगा.

इंग्लैंड में राणा की मौजूदगी से बढ़ा सस्पेंस

हर्षित राणा ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में एक विकेट लिया था. अब उन्हें इंग्लैंड में ही रुकने को कहा गया है. भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे, ऐसे में तेज गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव की संभावना बनी हुई है.

मंगलवार को टीम से जुड़ेंगे गौतम गंभीर

गंभीर पारिवारिक कारणों से भारत लौटे थे. अब उनकी मां की हालत स्थिर है और वे सोमवार को रवाना होकर मंगलवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे. उनकी वापसी से ड्रेसिंग रूम को फिर से मजबूती मिलने की उम्मीद है.

इंग्लैंड सीरीज में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. मुख्य खिलाड़ी जैसे पंत, जडेजा, कुलदीप और राहुल के साथ टीम संतुलित नजर आ रही है. लेकिन तेज गेंदबाजी संयोजन को लेकर असमंजस बरकरार है.

Also Read-
अन्य संबंधित खबरें: