Featured Image

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त देकर शानदार जीत हासिल की. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद एक अनोखा दृश्य सामने आया जिसने सभी का ध्यान खींचा. परंपरा के अनुसार आमतौर पर दोनों टीमें मैच के बाद हाथ मिलाती हैं, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से दूरी बनाए रखी.

सूर्यकुमार यादव का विजयी छक्का

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ मैच समाप्त किया. शॉट लगाने के बाद वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. मैदान में मौजूद बाकी भारतीय खिलाड़ी भी बाहर नहीं आए और ड्रेसिंग रूम में ही सूर्या व दुबे से मिले.

पाकिस्तानी खिलाड़ी करते रहे इंतजार

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर भारतीय खिलाड़ियों के आने का इंतजार करते रहे. मगर टीम इंडिया सीधे ड्रेसिंग रूम चली गई. बाद में सपोर्ट स्टाफ ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 16वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

टॉस पर भी हाथ नहीं मिलाया

मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान भी कुछ अलग नजारा देखने को मिला. आमतौर पर दोनों कप्तान टॉस के बाद हाथ मिलाते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने सिर्फ टॉस की औपचारिकता निभाई और टीम शीट का आदान-प्रदान किया.

पहले ही लिया गया था फैसला

सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव ने मैच से पूर्व टीम मैनेजमेंट को यह स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी कप्तान के इस निर्णय का पालन किया.

इसे भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान मैच बहिष्कार की मांग, टीम INDIA रखेगी ठंडे दिमाग से खेल पर फोकस

एशिया कप से पहले सलमान आगा की फिटनेस पर सवाल, अभ्यास सत्र अधूरा छोड़ भागा

अन्य संबंधित खबरें: