- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 के सबसे चर्चित मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. इस फैसले पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रतिक्रिया दी और साफ कहा कि टीम इंडिया ने “बिना कुछ कहे सही जवाब दिया.” भारत ने यह ऐतिहासिक जीत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों और सुरक्षा बलों को समर्पित की.
सूर्यकुमार की नाबाद 47 रन की जिम्मेदार पारी और कुलदीप यादव व अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी इस मुकाबले की सबसे बड़ी झलक रही. इसी के दम पर भारत ने दुबई में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत हासिल कर टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा.
सूर्यकुमार ने कहा-जिंदगी में कुछ फैसले खेल से बड़े होते हैं…
Well done, Team India! After thrashing Pakistan, the Indian team didn’t even come out to shake hands with the losing side, as is customary.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 14, 2025
The best part: Captain Suryakumar Yadav expressed solidarity with the families of the victims of the Pahalgam terror attack. He dedicated… pic.twitter.com/MlAC8axCGa
मैच खत्म होने के बाद जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के सवाल पूछे गए तो सूर्यकुमार ने कहा, “बीसीसीआई और सरकार का एक ही रुख था. जब हम यहां आए तो साफ निर्णय हुआ था कि हम केवल खेल पर ध्यान देंगे. मैदान पर हमने उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जिसकी जरूरत थी.” उन्होंने यह भी कहा कि अप्रैल में पहलगाम हमलों और उसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बावजूद पाकिस्तान से खेलने पर उठे सवालों को लेकर टीम ने पहले ही तय कर लिया था कि बाहरी विवादों को अनदेखा कर केवल क्रिकेट पर ध्यान देंगे.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के राष्ट्रगान पर DJ ने बजा दिया ‘जलेबी बेबी’, विरोधी टीम हुई शर्मसार, VIDEO वायरल
पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद कप्तान ने आगे कहा, “जीवन में कुछ निर्णय खेल भावना से भी ऊपर होते हैं. यही संदेश मैंने प्रस्तुति समारोह में भी दिया था. यह जीत हमारे सैनिकों और हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को समर्पित है. वे हमें हर दिन प्रेरित करते हैं और मौका मिलने पर हम भी उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करेंगे.”
मैच एक नजर में
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दे दिए. मात्र 6 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. इसके बाद साहिबजादा फारहान (40 रन, 44 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) और फखर जमान (17 रन, 15 गेंद) ने कुछ देर पारी संभाली, मगर भारतीय स्पिनर्स के सामने पूरी टीम 97/8 पर सिमट गई. आखिर में शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 33 रन, 16 गेंद, चार छक्के) की तूफानी पारी से पाकिस्तान किसी तरह 20 ओवर में 127/9 तक पहुंच सका.
भारत की ओर से कुलदीप यादव (3/18) सबसे सफल गेंदबाज रहे. अक्षर पटेल (2/18) और जसप्रीत बुमराह (2/28) ने भी अहम विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने एक सफलता हासिल की.
इसे भी पढ़ें-भारत ने पाकिस्तान को हराया, जीत के बाद भारतीय टीम ने दिखाया नया तेवर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्द गंवा दिए. लेकिन ओपनर अभिषेक शर्मा ने केवल 13 गेंदों में 31 रन (चार चौके, दो छक्के) ठोककर मैच का रुख बदल दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (नाबाद 47 रन, 37 गेंद) और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद) के बीच 56 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी. अंत में सूर्यकुमार ने शिवम दुबे (नाबाद 10) के साथ मिलकर भारत को 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दिलाई.
कुलदीप यादव को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. इस जीत से भारत ने एशिया कप के ग्रुप-ए में लगातार दो जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान पक्का कर लिया.
इसे भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान मैच बहिष्कार की मांग, टीम INDIA रखेगी ठंडे दिमाग से खेल पर फोकस
एशिया कप से पहले सलमान आगा की फिटनेस पर सवाल, अभ्यास सत्र अधूरा छोड़ भागा