- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Asia Cup 202 : एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने थे. इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. लेकिन खेल खत्म होने से पहले ही मैदान पर ऐसी घटना हुई, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. दरअसल, पाकिस्तान का राष्ट्रगान शुरू होने से पहले डीजे ने गलती से मशहूर गाना ‘जलेबी बेबी’ बजा दिया. यह गीत लगभग छह सेकंड तक गूंजता रहा और फिर तुरंत सही राष्ट्रगान प्ले किया गया. यह घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टॉस के दौरान भी रही कड़वाहट
इसे भी पढ़ें-भारत ने पाकिस्तान को हराया, जीत के बाद भारतीय टीम ने दिखाया नया तेवर
DJ played Jalebi Baby song on Pakistan National anthem 🤣#INDvsPAK #BoycottINDvPAK pic.twitter.com/rJBmfvqedI
— 𝗩 𝗔 𝗥 𝗗 𝗛 𝗔 𝗡 (@ImHvardhan21) September 14, 2025
मैच शुरू होने से पहले ही माहौल तनावपूर्ण था. टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच हाथ मिलाने और आंख मिलाने तक से परहेज़ किया गया. दोनों ने केवल टीम शीट मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी और चुपचाप अपने-अपने खेमे में लौट गए. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों में टॉस के दौरान कप्तान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस बार परंपरा टूट गई.
पाकिस्तानी कप्तान ने चुनी बल्लेबाजी
सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. टॉस से ठीक पहले आधिकारिक प्रसारण में दिखाई गई तस्वीरों में भारतीय कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों को बेहद जोशीला भाषण देते हुए नज़र आए. इससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास साफ झलक रहा था.
स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों का दबदबा
हालांकि पहले से चर्चा थी कि भारत-पाक मैच के टिकट पूरी तरह नहीं बिके हैं, फिर भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का माहौल एकतरफा भारतीय रंग में दिखा. पाकिस्तानी फैंस की तुलना में भारतीय समर्थकों की संख्या काफी अधिक रही. ‘विराट-विराट’ और ‘भारत-माता की जय’ के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा.
विरोध की चर्चा और सूर्या का रुख
मैच से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतर सकती है, जो सांकेतिक विरोध का हिस्सा होता. हालांकि खिलाड़ियों ने ऐसा कदम नहीं उठाया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ न मिलाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. सूर्या का यह रवैया करोड़ों भारतीय फैंस को रास आया और इसे देश की भावनाओं का सम्मान माना गया.
इसे भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान मैच बहिष्कार की मांग, टीम INDIA रखेगी ठंडे दिमाग से खेल पर फोकस
एशिया कप से पहले सलमान आगा की फिटनेस पर सवाल, अभ्यास सत्र अधूरा छोड़ भागा