Featured Image

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने जोरदार अंदाज़ में अपने नाम किया. अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगान टीम ने हांगकांग को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचाने में सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई की तूफानी पारियों का अहम योगदान रहा. जवाब में हांगकांग की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट पर सिर्फ 94 रन ही बना सकी.

राशिद ने कहा-हमारे लिए यह अच्छा मुकाबला रहा

जीत के बाद कप्तान राशिद खान बेहद खुश नजर आए, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि स्कोरकार्ड जितना आसान दिख रहा है, मैच उतना आसान नहीं था. उन्होंने माना कि अफगानिस्तान के लिए शुरुआती विकेट गंवाना चिंता का विषय बना हुआ है और इस पर काम करना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम कॉम्बिनेशन तय करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, खासकर तब जब मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना पड़े.

राशिद ने कहा, “हमारे लिए यह अच्छा मुकाबला रहा. रन बनाना हमेशा आत्मविश्वास बढ़ाता है. लेकिन शुरुआती विकेट खोने की समस्या लगातार बनी हुई है, जिस पर ध्यान देना होगा. डेथ ओवर्स में उमरजई की बल्लेबाजी शानदार रही. हमारे पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं जो विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में डालते हैं. हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम का संतुलन बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं.”

अफगानिस्तान की पारी में उमरजई का तूफान

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 110/4 था और ऐसा लग रहा था कि हांगकांग टीम मैच में वापसी कर लेगी. लेकिन इसके बाद खेल का पासा पलट गया. सेदिकुल्लाह अटल को हांगकांग ने कई मौके दिए, जिनका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और अतीक इकबाल के एक ओवर में 25 रन ठोक डाले.

अजमतुल्लाह उमरजई ने भी मैदान पर आतिशी बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया. 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर उन्होंने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. आयुष शुक्ला के एक ओवर में उन्होंने 24 रन बटोरे.

उनकी 53 रन की पारी और अटल की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत अंतिम पांच ओवरों में अफगानिस्तान ने 78 रन ठोक दिए और स्कोर 188/6 तक पहुंचा दिया. गेंदबाजी में भी उमरजई ने कमाल दिखाया और 2 ओवर में महज 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

इसे भी पढ़ें-फखर और अबरार चमके, टीम ने फाइनल का टिकट कटाया

हांगकांग कप्तान ने माना-अफगानिस्तान का स्कोर उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा था

मैच के बाद हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने माना कि अफगानिस्तान का स्कोर उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा था. उन्होंने कहा, “हम सोच रहे थे कि वे 150 तक रुक जाएंगे, लेकिन आखिर में उन्होंने 188 बना डाले. उमरजई की बल्लेबाजी ने मैच पलट दिया. हमारे पास कुछ सकारात्मक चीजें रहीं, जैसे बाबर की पारी और हमारे स्पिनरों की गेंदबाजी. लेकिन अभी भी हमें कई क्षेत्रों में सुधार करना होगा.”

हांगकांग की कमजोर बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. बाबर हयात ने जरूर 39 रन बनाए, लेकिन उन्हें कोई और बल्लेबाज साथ नहीं दे सका. कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी.

अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा. गुलबदिन नायब ने दो विकेट लिए और सिर्फ आठ रन दिए. फजलहक फारूकी ने भी दो सफलताएँ हासिल कीं. कप्तान राशिद खान, नूर अहमद और उमरजई को एक-एक विकेट मिला. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-

खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता

आसिफ अली ने कहा अलविदा; एशिया कप 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के उप-कप्तान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

अन्य संबंधित खबरें: