Featured Image

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी खेमे से फिटनेस को लेकर खबर आई है. कप्तान सलमान अली आगा गर्दन में खिंचाव की वजह से बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र का पूरा हिस्सा नहीं खेल पाए. आईसीसी क्रिकेट अकादमी में उन्हें पट्टी बांधे देखा गया और हल्की एक्सरसाइज करने के बाद वह आराम करने बैठ गए.

टीम अभ्यास में नजर आई कमी

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आगा मैदान पर तो पहुंचे लेकिन उन्होंने सिर्फ शुरुआती एक्सरसाइज की. इसके बाद जब बाकी खिलाड़ी वार्म-अप और ड्रिल्स में जुटे थे, कप्तान किनारे बैठे नजर आए. तेज गेंदबाजी के दौरान उनकी असहजता साफ दिखाई दी. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह गंभीर समस्या नहीं है और महज एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को ओमान के खिलाफ अभ्यास में वह शामिल होंगे.

जीत के साथ आई थी टीम

पाकिस्तान ने हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर उसने खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में यूएई भी शामिल था. मोहम्मद नवाज की हैट्रिक उस सीरीज का आकर्षण रही. इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप में कदम रखा है.

भारत से भिड़ंत को लेकर तैयारियां

सलमान आगा ने इससे पहले कहा था कि टीम की तैयारियां एशिया कप को ध्यान में रखकर की गई थीं और अब सभी खिलाड़ी बेहतर फॉर्म में हैं. धीमी पिचों पर प्रदर्शन सुधारने के लिए पाकिस्तान ने अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत किया है, जो त्रिकोणीय सीरीज में कारगर रहा. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कप्तान जल्द ही पूरी तरह फिट होकर भारत के खिलाफ अहम मैच में उतरेंगे.

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं. फिलहाल पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें-

अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है

फखर और अबरार चमके, टीम ने फाइनल का टिकट कटाया

खेलों के रंग में रंगेगा भागलपुर; 13 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता

आसिफ अली ने कहा अलविदा; एशिया कप 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

अन्य संबंधित खबरें: