तैयार हो जाइए! झारखंड में 17 से 20 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Kal Ka Mausam: झारखंड में 17 से 20 जून तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है. मौसम विभाग ने इन चार दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर 18 और 19 जून को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

कहर बरपाएगा मानसून: बारिश, वज्रपात और तूफानी हवाओं का खतरा

झारखंड के लिए राहत की बारिश अब चुनौती भी बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून को दक्षिण और मध्य भागों में तेज बारिश, गरज-तड़क और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले दिन 18 जून को कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट है.

19 जून को भी यही जिलों के साथ रामगढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इन दिनों वज्रपात और तूफानी हवाओं के साथ गंभीर मौसम हालात रहेंगे. 20 जून को लातेहार, गढ़वा, पलामू और चतरा में भारी बारिश हो सकती है. 21 जून को भी गरज-तड़क और बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है.

अलर्ट वाले जिले और तैयारी

लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम में खुले में न जाएं, बिजली गिरने से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन की सलाह का पालन करें.

Also Read-
अन्य संबंधित खबरें: