Tejashwi Yadav: महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपनी नई पहल शुरू करने जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पांच दिवसीय ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. यह यात्रा 16 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगी. मंगलवार सुबह 9 बजे वे पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास से सड़क मार्ग से जहानाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे. यात्रा के दौरान वे बेरोजगारी, पलायन और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों को उठाएंगे.

बेगूसराय में होगा दूसरा दिन का प्रवास

पहले दिन जहानाबाद के बाद तेजस्वी यादव नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा होते हुए शाम को पटना लौट आएंगे और रात पटना में ही रुकेंगे. 17 सितंबर को वे फिर यात्रा पर निकलेंगे और राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा से होते हुए बेगूसराय पहुंचेंगे. उस रात उनका प्रवास बेगूसराय अतिथि गृह में रहेगा. इसके बाद 18 सितंबर से यात्रा का तीसरा चरण शुरू होगा.

राजद सूत्रों के मुताबिक यह अभियान चुनावी घोषणा तक जारी रह सकता है. पार्टी इसके दूसरे चरण की भी तैयारी कर रही है, हालांकि फिलहाल इसे पांच दिनों की यात्रा बताया गया है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, ठनका गिरने की आशंका

5 दिनों की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे तेजस्वी

जनता से किया खास आह्वान

तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश साझा किया है. इसमें उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब ‘बिहार अधिकार यात्रा’ एक नए संकल्प के साथ शुरू की जा रही है. यह केवल उनकी यात्रा नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्ग की आवाज है.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा पलायन रोकने, किसानों को सम्मान दिलाने, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने का प्रयास है. तेजस्वी ने जनता से आह्वान किया कि वे इस अभियान में शामिल होकर बेहतर बिहार बनाने में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें-

पूर्णिया में पीएम मोदी का रौद्र रूप, घुसपैठियों को मिलेगा कड़ा संदेश

बिहार में पत्रकार पर हमला, तेजस्वी यादव ने CM के इस मंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर दी

पटना में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन, CM हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी

पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

अन्य संबंधित खबरें: