Featured Image

Prashant Kishor: हाल ही में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच से अनुचित भाषा प्रयोग करने की घटना ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. इस विवाद में बीजेपी को अब जन सुराज पार्टी का समर्थन मिला है. पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी ने पटना के बाद अब दिल्ली में भी इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

दरभंगा में हिंसक झड़पें

दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग मामले को और गंभीर बना गया. शुक्रवार को बिहार के विभिन्न जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पटना और मुजफ्फरपुर में दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. सदाकत आश्रम में हुई झड़पों में लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए.

किसी की मां-बेटी को गाली देना गलत है

समस्तीपुर में आयोजित “बिहार बदलाव सभा” में प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी की मां-बेटी को गाली देना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ बीजेपी के नेता नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके प्रति असभ्य भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी के मंच से ये शब्द निकलने के लिए जिम्मेदारी उस पार्टी की भी बनती है.

मोदी की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक है, लेकिन गाली-गलौज करना कांग्रेस जैसी पार्टी के लिए उपयुक्त नहीं है.

इसे भी पढ़ें-

मंदिर चोरीकांड; 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी

अभया के पिता या वकील को 11 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

अन्य संबंधित खबरें: