Featured Image

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने राज्यवासियों के लिए एक नई पहल की है. पूरे प्रदेश में अबुआ मेडिकल स्टोर खोलने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण में 700 मेडिकल स्टोर शुरू होंगे. इन स्टोरों का उद्देश्य है कि दवाएं राज्य के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकें. यहां से गरीब और जरूरतमंद लोगों को दवाएं बिना किसी शुल्क के मिलेंगी.

गरीबों की सुरक्षा पर सीएम का जोर

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा की कमी से किसी गरीब की जान नहीं जानी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. उनके ही मार्गदर्शन में पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोले जा रहे हैं, ताकि दवा गांव-गांव तक पहुंच सके.

और बढ़ेगी मेडिकल स्टोर की संख्या

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में इन स्टोरों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी. बैठक में अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचआरएम के निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद थे. इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को रांची में करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका राष्ट्रीय शुभारंभ इंदौर से करेंगे.

इसे भी पढ़ें-

पढ़ाई का बहाना, आतंकी दानिश कर रहा था विस्फोटक का जखीरा तैयार, जानें अब तक की जांच

 रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अन्य संबंधित खबरें: