Featured Image

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में फिर हलचल मची है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक पत्रकार पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.

तेजस्वी यादव ने थाने तक किया पत्रकार के साथ दौरा

तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने इलाके में सड़क की स्थिति पर सवाल पूछने वाले पत्रकार धीरज पर हमला करवाया. पीड़ित पत्रकार के साथ तेजस्वी सिंहवाड़ा थाने पहुंचे और मंत्री के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन और चक्का जाम जैसे कदम उठाए जाएंगे.

मंत्री के खिलाफ पहले से दर्ज FIR

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी बताया कि मंत्री जीवेश मिश्रा पर पहले नकली दवा बेचने के आरोप में FIR दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री जाले विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, उसी दौरान मंत्री ने पत्रकार पर हमला कराया.

इसे भी पढ़ें-पटना में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन, CM हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी

पत्रकारिता पर हमला और लोकतंत्र पर प्रश्न

तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि पत्रकार ने केवल सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछे थे. इसके बावजूद मंत्री और उनके समर्थकों ने उस पर हमला किया. वीडियो में मंत्री कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से कहते दिखाई दे रहे हैं, “पीटो इसको.” तेजस्वी ने इसे लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया.

इसे भी पढ़ें-आठ दिनों में सोने-चांदी के दाम में भारी उछाल

कानून और प्रशासन पर सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह कमजोर दिख रही है. गरीबों को फर्जी मामलों में जेल भेजा जाता है, जबकि मंत्री और नेताओं के अपराधों पर कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि जीवेश मिश्रा को तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजा जाए और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

अन्य संबंधित खबरें: