Featured Image

Aaj Ka Mausam : बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय है. लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चेतावनी में कहा गया है कि कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. अगले तीन से चार दिनों तक आंधी-बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में भीषण बारिश की चेतावनी दी है. वहीं सारण, सिवान, बेगूसराय, किशनगंज, समस्तीपुर और जमुई में भी भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा पटना और गया में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई गई है. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने का भी अंदेशा है.

इसे भी पढ़ें-पूर्णिया में पीएम मोदी का रौद्र रूप, घुसपैठियों को मिलेगा कड़ा संदेश

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

जिन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी नहीं हुआ है, वहां भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चल सकती है. विभाग ने लोगों से खास सतर्कता बरतने की अपील की है. किसानों को खेतों और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

तीन से चार दिन सक्रिय रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 72 से 96 घंटे तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. इसका कारण पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर बना चक्रवाती परिसंचरण है. साथ ही मध्य असम क्षेत्र में भी समुद्र तल से लगभग 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं, जिससे लगातार झमाझम बारिश हो रही है.

पटना में दिनभर होती रही बारिश

राजधानी पटना में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से बनी उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. विभाग ने बताया कि पटना में मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश का दौर बना रह सकता है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में पत्रकार पर हमला, तेजस्वी यादव ने CM के इस मंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर दी

पटना में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का सड़क पर प्रदर्शन, CM हाउस के आसपास सुरक्षा कड़ी

पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण

ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश

सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम

बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी

अन्य संबंधित खबरें: