Featured Image

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कटिहार जिले के कुरसेला से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की. सुबह उन्होंने कुरसेला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी और फिर जनसंपर्क यात्रा को आगे बढ़ाया. इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब राहुल गांधी गाड़ी से उतरकर सीधे मखाना की खेती में पहुंच गए.

खेतों में मौजूद किसानों से उन्होंने हालचाल पूछा और खेती की समस्याओं पर चर्चा की. इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी किसानों के बीच खड़े होकर उनसे बात करते नजर आ रहे हैं.

जिला कांग्रेस ने संभाली कमान

यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है. कुरसेला चौक से यात्रा की आधिकारिक शुरुआत को लेकर स्थानीय स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई बैठकें कीं. जिलाध्यक्ष के आवास को कंट्रोल रूम में बदल दिया गया है, जहां से पूरे अभियान पर नजर रखी जा रही है.

भागलपुर में की सभा, तेजस्वी भी रहे साथ

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, थराली क्षेत्र में तबाही का मंजर, रेस्क्यू जारी

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने मुंगेर से यात्रा की शुरुआत की थी, जो भागलपुर तक पहुंची. भागलपुर घंटाघर चौक पर आयोजित सभा में राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. यात्रा के क्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने खानकाह रहमानी जाकर अमीर-ए-शरीअत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-

देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में

ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

अन्य संबंधित खबरें: