Shubhanshu Shukla: साथ ले गए गाजर का हलवा, अंतरिक्ष से भारत को देखकर क्या बोले शुभांशु?

Featured Image

Shubhanshu Shukla: भारत के पहले अंतरिक्ष वाणिज्यिक मिशन पर गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद में बताया कि वे गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस अपने साथ ले गए हैं ताकि विदेशी यात्रियों को भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का स्वाद मिल सके. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत को देखकर एकत्व की भावना जागती है. शुक्ला 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं और हर दिन 16 बार सूर्योदय-सूर्यास्त देख रहे हैं. बातचीत के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा.

प्रधानमंत्री से संवाद में साझा की अनुभूतियां

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल के माध्यम से पीएम मोदी ने संवाद किया. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में पूछा, “क्या आप गाजर का हलवा लेकर गए हैं?” इस पर शुक्ला ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि वे गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस लेकर गए हैं, जिससे उनके साथी भी भारतीय स्वाद से रूबरू हो सकें. सभी ने साथ मिलकर इन व्यंजनों का स्वाद लिया और उन्हें यह बेहद पसंद आया.

अंतरिक्ष से भारत को देख भावुक हुए शुक्ला

शुक्ला ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार भारत को अंतरिक्ष से देखा तो वह मानचित्र की तुलना में कहीं अधिक भव्य लगा. उन्होंने कहा, “वहां कोई सीमा नहीं दिखती, केवल एकत्व की भावना होती है. जैसे पूरी धरती ही हमारा घर हो और हम सब उसके नागरिक.”

28 हजार किमी/घंटा की रफ्तार, हर दिन 16 सूर्योदय

शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की रोज़ 16 बार परिक्रमा करता है, जिससे उन्हें हर दिन 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखने का अवसर मिलता है. इस दौरान उनकी यात्रा की रफ्तार 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Also Read-हड़ताल पर अड़े आवासकर्मी, प्रशासन ने दी अनुबंध रद्द करने की चेतावनी

भारत माता की जय से गूंजा अंतरिक्ष

बातचीत के अंत में प्रधानमंत्री ने ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष किया, जिसका साथ अंतरिक्ष से शुक्ला ने भी दिया. आईएसएस में यह नारा गूंज उठा और वह क्षण भावनात्मक बन गया. प्रधानमंत्री ने शुक्ला की यात्रा को “नए युग की शुभ शुरुआत” बताया.

14 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय मिशन पर

शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 मिशन के तहत 24 जून को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आईएसएस पहुंचे हैं. वे 14 दिन वहां रहकर विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लेंगे. इस समय अंतरिक्ष स्टेशन पर 6 देशों के 11 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर, बांका और नवगछिया में 248 पुलिसकर्मियों का तबादला, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हुआ चयन

अन्य संबंधित खबरें: