Featured Image

Kolkata Law Student Assault: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने सनसनी फैला दी है. पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. अब तक चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें एक कॉलेज का सुरक्षा गार्ड भी शामिल है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त गार्ड ने उसकी कोई मदद नहीं की. पुलिस ने यूनियन रूम व गार्ड रूम को सील कर दिया है. मुख्य आरोपी पर जबरन रोकने, शादी का दबाव बनाने और रेप का आरोप है, जबकि दो छात्रों पर वीडियो बनाने का आरोप लगा है.

SIT जांच में जुटी, मुख्य आरोपी समेत चार की गिरफ्तारी

कोलकाता पुलिस ने एसीपी प्रदीप कुमार घोषाल के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है. जांच में एसएसडी विभाग भी शामिल है. मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, प्रमित मुखोपाध्याय और एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन आरोपियों को कोर्ट ने 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

यूनियन रूम में 3 घंटे तक चलता रहा अपराध

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह परीक्षा फॉर्म भरने कॉलेज गई थी, जहां काम खत्म होने के बावजूद उसे जबरन यूनियन रूम में रोक लिया गया. छात्रा का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर पूर्व छात्र और एक वकील ने उसके साथ दुष्कर्म किया, वहीं कॉलेज के दो छात्र वीडियो बना रहे थे. यह घटना 25 जून को शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच हुई.

गार्ड की भूमिका संदिग्ध, CCTV से हुआ खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि कॉलेज का सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने पीड़िता की मदद नहीं की. सीसीटीवी फुटेज से उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई, जिसके बाद शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना के वक्त वह अकेला ड्यूटी पर था या किसी और ने भी उसे सपोर्ट किया.

यूनियन रूम और गार्ड रूम सील

घटना के बाद पुलिस ने यूनियन रूम और गार्ड रूम को सील कर दिया है. जांच अधिकारी इन दोनों जगहों से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन से भी जवाब तलब किया गया है कि इतने संवेदनशील परिसर में कैसे ऐसी वारदात हो सकी.

अन्य संबंधित खबरें: