Featured Image

Delhi Flood Video : दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर रौद्र रूप दिखा रही है. शुक्रवार सुबह पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 207.33 मीटर दर्ज किया गया. यह स्तर गुरुवार की तुलना में थोड़ा कम है, क्योंकि उस समय नदी 207.48 मीटर पर थी. सुबह छह बजे तक यह 207.35 मीटर रहा. मामूली गिरावट के बावजूद पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर है.

वायरल हुआ ड्रोन फुटेज

इसे भी पढ़ें-पंजाब में 37 साल बाद सबसे विनाशकारी बाढ़, 30 से अधिक मौतें और लाखों प्रभावित

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यमुना का जो वीडियो जारी किया है, उसने लोगों को चिंतित कर दिया है. ड्रोन से लिए गए फुटेज में साफ दिख रहा है कि नदी का तेज बहाव निचले इलाकों को डुबो चुका है. मठमार्केट और वासुदेव घाट के आसपास की बस्तियां पानी में समा गई हैं. वीडियो देखकर लोग सहमे हुए हैं क्योंकि हालात बेहद खतरनाक दिख रहे हैं.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

अधिकारियों का अनुमान है कि 5 सितंबर तक जलस्तर धीरे-धीरे कम हो सकता है. फिलहाल कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों या राहत शिविरों में रह रहे हैं. पुराना रेलवे पुल इस समय निगरानी का अहम केंद्र बना हुआ है. प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति नदी में तैरने या नाव चलाने की कोशिश न करे, वरना स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-यमुना का जलस्तर खतरे के पार, लोहे के पुल पर ट्रैफिक रोकने का फैसला

सिविल लाइंस तक पहुंचा बाढ़ का असर

गुरुवार को नदी का पानी सिविल लाइंस इलाके तक पहुंच गया. इससे राहत शिविरों में रह रहे लोगों के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है. मच्छरों और कीटों के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. वहीं मयूर विहार फेज-1 और यमुना बाजार में पानी घुस जाने से शिविरों में रह रहे विस्थापित लोग और अधिक दिक्कत में आ गए हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर क्षेत्र में तीसरे पुश्ते पर कुछ लोग अपने पालतू जानवरों और एक गाय के साथ फंसे हुए हैं.

दिल्ली में बाढ़ की यह तस्वीरें राजधानी की नाजुक स्थिति को साफ तौर पर बयां कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-

चीन से हाथ, रूस से साथ लेकर स्वदेश लौटे पीएम मोदी; दुश्मनों के सपने चकनाचूर

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

अन्य संबंधित खबरें: