Featured Image

Delhi High Court Bomb Threat : दिल्ली हाई कोर्ट को शुक्रवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कोर्ट रूम खाली कराए गए.

धमकी कैसे मिली

सूत्रों के अनुसार, पीटीआई ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल सुबह 8:39 बजे रजिस्ट्रार जनरल को प्राप्त हुआ. कुछ जजों को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. कुछ जज 11:35 बजे कोर्ट से बाहर गए, जबकि अन्य दोपहर 12 बजे तक अदालतों में काम करते रहे. सुरक्षा बढ़ा दी गई और कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर जाने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें- AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत

वायरल वीडियो में नजारा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीटीआई ने कोर्ट परिसर का वीडियो शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस गाड़ियों के साथ तैनात है और वकील हड़बड़ी में गेट की ओर बढ़ रहे हैं.

पुलिस ने तुरंत लागू किया सुरक्षा प्रोटोकॉल

बम धमकी के तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षा उपाय बढ़ाए. सभी जजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और वकील, स्टाफ तथा अन्य लोगों को कोर्ट खाली करने को कहा गया. मौके पर बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की टीमें मौजूद थीं. कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली जा रही है और इलाके को सील कर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

एहतियाती कदम उठाए जा रहे

एक वकील ने बताया कि जजों ने स्वयं धमकी की जानकारी दी. पूरी तलाशी और जांच प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है कि सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद सुनवाई दोपहर 2:30 बजे से फिर शुरू होगी. फिलहाल सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में निकली 1180 प्राइमरी टीचर्स की भर्ती, 1.12 लाख रुपये तक वेतन, ऐसे करें आवेदन

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

अन्य संबंधित खबरें: