
Ranchi News: रांची रेल मंडल ने सोमवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. डीआरएम करुणा निधि सिंह के नेतृत्व में निकली यह यात्रा डीआरएम कार्यालय से शुरू होकर हटिया रेलवे स्टेशन, सेरसा हॉकी स्टेडियम और रेलवे कॉलोनी होते हुए वापस डीआरएम कार्यालय में समाप्त हुई.
डीआरएम ने बताया कि इस अभियान का मकसद हर नागरिक के मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को मजबूत करना है, ताकि देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचे. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजू तिर्की, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विनोद कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स से मिले संजय सेठ, दिया विकसित भारत 2047 का संदेश
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में देशभर से आए करीब दो हजार एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों से मुलाकात की. यह सभी प्रतिभागी आगामी 15 अगस्त को लालकिला में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे.
लालकिला परिसर में युवाओं से संवाद करते हुए संजय सेठ ने राष्ट्र सेवा में उनकी भूमिका की सराहना की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य के निर्माता हैं और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आना चाहिए.
इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और माई भारत की निदेशक वंदिता पांडे भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें-
कई राज्यों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने का डर
Fatehpur News: फतेहपुर में विवाद भड़का; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, तोड़फोड़, भारी तनाव
दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी
अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं
मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी