Featured Image

Ranchi Terrorist Danish: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा इलाके में स्थित न्यू तबारक लॉज से बुधवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश को दबोचा. बताया जा रहा है कि दानिश खुद को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला छात्र बताकर लॉज में रह रहा था. उसकी दिनचर्या इतनी सामान्य दिखती थी कि उसके साथ रहने वाले लोग भी उसकी असलियत से अनजान थे.

जांच एजेंसियों को मिला अहम सुराग

गिरफ्तारी के बाद दानिश को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई. शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह सात अन्य साथियों के साथ हथियार और विस्फोटक सामग्री इकट्ठा करने का काम कर रहा था. एजेंसियों के अनुसार यह पूरा नेटवर्क सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से जुड़ा था और गुप्त तरीके से गतिविधियां चला रहा था.

इसे भी पढ़ें-रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

साधारण छात्र का ये नकाब

दानिश के साथ एक दिव्यांग युवक भी उसी कमरे में रहता था. पूछताछ में उसने कहा कि उसे कभी दानिश पर शक नहीं हुआ और न ही हथियार या विस्फोटकों की जानकारी थी. लॉज के अन्य छात्रों ने भी यही बताया कि दानिश हमेशा प्रतियोगी परीक्षा की चर्चा करता और अपने परिवार की मदद करने की बात कहता था. यहां तक कि उसके कमरे में प्रतियोगिता की किताबें भी मिलीं, जिससे उसकी साजिश लंबे समय तक छिपी रही.

इसे भी पढ़ें-

नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित

अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है

अन्य संबंधित खबरें: