Home मौसम Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने...

Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने का डर

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश, तेज आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. 12 से 17 अगस्त तक उत्तर से दक्षिण और पूर्वी राज्यों में मॉनसून का असर तेज रहेगा.

बिहार में आधे से अधिक जिलों में आज भारी बारिश
बिहार में आधे से अधिक जिलों में आज भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने 12 से 14 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है. 12 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी, तूफान और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

देशभर में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 12 से 17 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. 12 से 15 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश में, जबकि 12, 13 और 14 अगस्त को पश्चिमी यूपी में भी भारी बारिश होगी. 12-17 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी जोरदार बारिश हो सकती है.

पूर्वी राज्यों में मूसलाधार बारिश का अंदेशा

12 से 14 अगस्त के बीच बिहार में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि 12 और 13 अगस्त को ओडिशा में भी मौसम बिगड़ सकता है. झारखंड में 12 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मॉनसून

12 से 17 अगस्त के बीच तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 12-13 अगस्त को, जबकि केरल में 12 अगस्त को अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें-

Fatehpur News: फतेहपुर में विवाद भड़का; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, तोड़फोड़, भारी तनाव

दिल्ली में वोट चोरी पर विपक्षी संग्राम; राहुल-प्रियंका हिरासत में, अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं

मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी

Exit mobile version