Featured Image

Opposition March: बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोप पर विपक्ष ने दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. संसद के मकर द्वार से आयोग मुख्यालय तक निकाले गए मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. पुलिस ने राहुल-प्रियंका को हिरासत में ले लिया जबकि अखिलेश यादव बैरिकेडिंग कूदकर आगे बढ़ गए, जिन्हें बाद में पकड़ा गया.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि रूट मार्च की अनुमति नहीं थी और हिरासत में लिए गए नेताओं को नजदीकी थानों में भेजा गया. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया के तहत लाखों नाम काटे गए हैं जिससे वोट चोरी की साजिश है.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद बेहोश

विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिताली बाग अचानक बेहोश हो गईं, जबकि महुआ मोइत्रा की तबीयत भी बिगड़ने लगी. इस पर राहुल गांधी ने तुरंत मदद करते हुए उन्हें अस्पताल भिजवाया.

बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दिल्ली तक पहुंचा

बिहार में चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के खिलाफ उठ रही आवाज अब दिल्ली में संसद के मानसून सत्र के दौरान गूंजने लगी है. विपक्ष ने राजधानी की सड़कों पर मार्च निकालना शुरू कर दिया है.

संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला जा रहा है

इसे भी पढ़ें-अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं

इंडिया गठबंधन का यह मार्च संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक निकाला जा रहा है. इसमें कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हैं.

राहुल-प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में

मार्च के दौरान पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि संविधान की है और साफ वोटर लिस्ट की मांग कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग से छलांग लगाई

पूरे मार्च मार्ग पर सुरक्षा कड़ी रखी गई थी और बैरिकेडिंग लगाई गई थी. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग से छलांग लगाकर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए गए नेताओं को पुलिस स्टेशन ले जाया गया

दिल्ली पुलिस के अधिकारी दीपक पुरोहित के अनुसार हिरासत में लिए गए विपक्षी नेताओं को नजदीकी पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया है. दिल्ली में रूट मार्च की अनुमति नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट ने धरने के लिए जंतर-मंतर जाने की सलाह दी है.

विपक्ष मार्च क्यों निकाल रहा है?

इसे भी पढ़ें-मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी

विपक्ष का यह मार्च बिहार में चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के खिलाफ है. विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का खतरा है.

मार्च का मार्ग और नेताओं की संख्या

मार्च संसद के मकर द्वार से शुरू होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर चुनाव आयोग के मुख्यालय तक जाएगा. इसमें कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और डिंपल यादव सहित कई विपक्षी नेता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-

गलवान के बाद पीएम मोदी का पहला चीन दौरा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

मंजर ऐसा कि रूह कांप जाए, 10 मिनट में पहुंचे सेना के 150 जवान, बचाई 20 लोगों की जान

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

अन्य संबंधित खबरें: