- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Kurmi Andolan : कुड़मी समाज के आह्वान पर अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शनिवार, 20 सितंबर से शुरू हो गया. समाज की प्रमुख मांग है कि कुड़मी समुदाय को एसटी सूची में शामिल किया जाए. इसका असर धीरे-धीरे रेल संचालन पर दिखने लगा है.
शनिवार सुबह 8 बजे रामगढ़ जिले के बरकाकाना स्टेशन पर आंदोलनकारियों का जत्था प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर धरने पर बैठ गया. इस दौरान कुड़मी समाज के लोग पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेशन परिसर में प्रवेश कर गए और पटरी पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. इस कारण स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.
इसे भी पढ़ें-मेयर ढाई घंटे करती रहीं इंतजार, नगर आयुक्त समेत अधिकारी नदारद, तीसरी बार बैठक स्थगित
कई ट्रेनें कैंसिल, तो कुछ शॉर्ट टर्मिनेट
रेल रोको आंदोलन के कारण बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन ट्रेन यहां से नहीं चल सकी. इसके अलावा, 53348 बरवाडी-गोमो सवारी गाड़ी और 53357 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन सवारी गाड़ी रद्द करनी पड़ी. वहीं, 18309 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को टोरी होते हुए लोहरदगा से रांची की ओर मार्ग बदलना पड़ा. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को टोरी स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया.
पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती
बरकाकाना रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रशासन और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है. इसमें एसडीपीओ पतरातु गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा, उमाशंकर वर्मा, अख्तर अली, निर्भय कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी शमीम अंसारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर टीस अहमद और सीओ पतरातु मनोज चौरसिया शामिल हैं.
यात्री रहे परेशान
बरकाकाना रेलखंड के भंडारीदह रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे से बरकाकाना से आसनसोल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही. अधिकांश यात्री धीरे-धीरे सड़क मार्ग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. सुबह 10:30 बजे तक ट्रेन स्टेशन में खड़ी रही, जिससे यात्रियों को करीब 3.5 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा. फुसरो से धनबाद जाने वाले यात्री भी बसों के जरिए यात्रा करने लगे. स्टेशन में कुछ यात्री वहीं बैठे हुए प्रतीक्षा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-
पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें
त्योहारों में उड़ानें महंगी, दिल्ली-मुंबई-हैदराबाद के टिकट तीन गुना तक बढ़े