
Bihar News: अब बिहार में किसी भी चिट्ठी या पार्सल का पता लगाना आसान हो जाएगा. डाक विभाग ने राज्य के सभी गली-मोहल्लों को डिजिटल लोकेशन से जोड़ने का काम पूरा कर लिया है. इसके तहत प्रत्येक घर को डिजिपिन (डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर) जारी किया जाएगा.
एक करोड़ से ज्यादा मोहल्लों का डिजिटल सर्वे
अधिकारियों के अनुसार, अब तक एक करोड़ से अधिक गली और मोहल्लों की डिजिटल मैपिंग की जा चुकी है. इस तकनीक से हर घर की सटीक लोकेशन दर्ज होगी, जिसे डाकिया मोबाइल से देख सीधे उस पते तक पहुंच सकेगा.
30 डिवीजनों में लागू होगी योजना
बिहार सर्किल के करीब 30 डिवीजन इस परियोजना में शामिल किए गए हैं. फिलहाल पिन कोड व्यवस्था लागू है, लेकिन डिजिपिन के बाद हर घर का अलग डिजिटल कोड होगा. इससे किसी भी इलाके या मोहल्ले में घर तक पहुंचना और आसान होगा.
अधूरे पते से खत्म होगी परेशानी
अब तक आधे-अधूरे पते के कारण बड़ी संख्या में डाक और पार्सल सही जगह नहीं पहुंच पाते थे. आंकड़ों के अनुसार, 45 फीसदी तक डाक गलत पते की वजह से अटक जाती थी और 30-35 फीसदी वापस लौट जाती थी. डिजिपिन लागू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी और हर डाक सही पते पर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें-काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
डाक कर्मियों को मिलेगी डिजिटल ट्रेनिंग
राज्य में मौजूद 10 हजार से अधिक डाकियों को इस नई व्यवस्था के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इन्हें मोबाइल पर लाइव लोकेशन देखने और डिजिपिन की मदद से पते खोजने का तरीका सिखाया जाएगा. इससे पार्सल और चिट्ठियों की डिलीवरी तेज और सुचारू हो सकेगी.
क्या है डिजिपिन?
डिजिपिन 10 अंकों का यूनिक कोड है, जो डिजिटल एड्रेस सिस्टम पर आधारित है. इसमें हर गली, मोहल्ले और घर को 4 मीटर के दायरे में चिह्नित किया जाता है. इस तकनीक को आईआईटी हैदराबाद और इसरो के एनआरएससी की मदद से डाक विभाग ने विकसित किया है. इसके जरिए अब किसी भी जगह का सटीक डिजिटल पता आसानी से पता लगाया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री
गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से लाया गया भारत, झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी