
Purnia News : कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 24 स्थित सुभाष नगर मोहल्ले में शुक्रवार को कोसी नदी धार में डूबकर 5 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद शनिवार को बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि इस कठिन घड़ी में सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है.
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे को बेहद दुखद और पीड़ादायक बताया है और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बांध निर्माण कार्य के दौरान हुई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में संवेदक समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सरकार की ओर से मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान और तीन-तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि सहायता तत्काल उपलब्ध कराया गया. मंत्री ने कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
पीड़ित परिवारों से मिलने के दौरान जेडीयू नेता शंकर कुशवाहा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, भाजपा नेता संजय मिर्धा, पूर्व उपाध्यक्ष हसमत राही और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में
ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी