Featured Image

Bihar Free Electricity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के बाद अब एक और बड़ी घोषणा कर दी है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम उपभोक्ताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगवाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उपभोक्ताओं को किसी तरह की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, काम सरकार खुद कराएगी.

सौर ऊर्जा के विस्तार पर जोर

संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से लोगों को काफी राहत मिली है. अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हर घर में मुफ्त सोलर पैनल लगाने की योजना पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहें, उन्हें यह सुविधा बिना किसी खर्च के दी जाएगी. सीएम ने यह भी बताया कि राज्य के सभी सरकारी भवनों में सोलर पैनल लग रहे हैं और इसकी शुरुआत उनके अपने आवास से हुई थी.

इसे भी पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम का नाम गायब, मौजूदा के पास 2 वोटर कार्ड, पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

उपभोक्ताओं ने जताया आभार

गया जिले की एक महिला उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले महीने से उनका बिजली बिल शून्य आ रहा है. पहले उन्हें 400 से 500 रुपये तक बिल देना पड़ता था, लेकिन अब यह पैसा बच्चों की पढ़ाई में लगाया जा रहा है. कई अन्य महिलाओं ने भी बिल शून्य होने की खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

बिहार मॉडल पर बोले डिप्टी सीएम

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे. सम्राट चौधरी ने कहा कि अन्य राज्यों में 125 यूनिट की सीमा पार होने पर पूरा बिल वसूला जाता है, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 100 फीसदी सब्सिडी का निर्णय लिया है. आगे भी उपभोक्ताओं के बिल में यह राहत जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें-

रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन

राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज

बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम

अन्य संबंधित खबरें: