
Bihar News: गोरखपुर-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के परिचालन में बड़ा बदलाव, यात्रियों की सुविधा में आएगा क्रांतिकारी सुधार. पहले यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ तीन दिन चलती थी, लेकिन अब रोजाना पटरी पर दौड़ेगी. रेलवे के इस फैसले से गोपालगंज, सीवान समेत कई जिलों के लाखों यात्रियों को सीधी और तेज रेल सुविधा का लाभ मिलेगा.
गोरखपुर से पाटलीपुत्रा तक सीधी रेल कनेक्टिविटी
भारतीय रेलवे के मुताबिक गोरखपुर से पाटलीपुत्रा जाने वाली यह ट्रेन थावे और सीवान होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. वापसी में भी यही रूट अपनाया जाएगा. रोजाना परिचालन से सीमांचल और सारण प्रमंडल के यात्रियों को पटना आने-जाने में अब लंबा चक्कर या बस का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. सीधे ट्रेन से सफर आसान और समय की बचत होगी.
यात्रियों को बड़ी राहत, व्यापार और शिक्षा को भी फायदा
अब तक हफ्ते में तीन दिन की सुविधा होने से व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. नई व्यवस्था से करीब 25 लाख लोग सीधे जुड़ेंगे. यात्रियों का कहना है कि रेलवे का यह कदम बेहद सराहनीय है. अगर भविष्य में इस रूट पर और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई तो यह पूरे इलाके की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि
गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन