
रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए कोटा और दानापुर के बीच विशेष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह सेवा यात्रियों के लिए राहत का माध्यम बनेगी.कोटा से दानापुर के बीच 09817/09818 स्पेशल ट्रेन 09 और 10 अगस्त 2025 को चलायी जा रही है. ट्रेन गुना, सागर, दमोह, कटनी, प्रयागराज छिवकी और डीडीयू के रास्ते होकर गुजरती है.
यह ट्रेन त्योहार के समय यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शुरू की गई है. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच उपलब्ध हैं. यात्रियों को इस सेवा से आरामदायक और सुरक्षित सफर का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी से दिल्ली के सफर में नई रफ्तार, अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
स्पेशल ट्रेन का परिचालन विवरण.
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल 09 अगस्त को कोटा से रात 9:25 बजे प्रस्थान करेगी. यह अगले दिन दोपहर 3:10 बजे डीडीयू, 4:28 बजे बक्सर, 5:15 बजे आरा में रुकते हुए शाम 6:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस शहर में टहलने पर भी देनी होगी फीस, एंट्री शुल्क पर भड़के पार्षद
वापसी यात्रा और कोच विवरण.
गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 10 अगस्त को रात 9:15 बजे दानापुर से रवाना होगी. यह 9:45 बजे आरा, 11:20 बजे बक्सर और अगले दिन सुबह 2:00 बजे डीडीयू पर रुककर रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित, तृतीय वातानुकूलित, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी, शयनयान एवं साधारण कोच शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन, डीएम ने दिए राहत के निर्देश
वार्ड 10 के नवनिर्वाचित पार्षद गुनेश्वर मंडल ने ली शपथ, आज से ऑन ड्यूटी
भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण