
Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत पटना जिले के 152 स्थानों से करीब 76 हजार लोग वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े. ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 1000 से अधिक उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर उपभोक्ताओं ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि सरकार के इस कदम से समाज में खुशहाली आई है. उन्होंने स्लोगन के जरिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.
पटना जिले में कुल 11.25 लाख उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं. शहरी पेसू क्षेत्र में 5.75 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 5.5 लाख घरेलू और कुटीर ज्योति योजना के उपभोक्ता शामिल हैं. सभी को 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के तहत बिजली मिल रही है, जिससे जिले में प्रति माह करीब 63 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-फ्री बिजली के बाद अब मिलेगा सोलर पैनल, संवाद कार्यक्रम में CM नीतीश ने किया ऐलान
जुलाई माह की बिजली खपत के अनुसार, 4.25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट तक थी, जिन्हें इस माह बिजली बिल नहीं भेजा गया है. इससे उपभोक्ताओं को लगभग 27 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
कार्यक्रम में विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद नीरज कुमार और रवींद्र प्रसाद सिंह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन एसएम, डीपीआरओ समीर सौरभ, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, पेसू के जनरल मैनेजर समेत अन्य अधिकारी एवं अधीक्षक अभियंता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-बिहार बना देश का पहला राज्य जहां सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली