
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 16 अहम प्रस्तावों पर सहमति जताई गई. इसमें सबसे बड़ा निर्णय सड़क निर्माण विभाग से जुड़ा रहा, जिसके तहत सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा मार्ग को फोर लेन में अपग्रेड करने के लिए 539 करोड़ 19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए.
फोर लेन सड़क के लिए मंजूरी
जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के तहत 19.43 किलोमीटर लंबे सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा मार्ग को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन बनाया जाएगा. सरकार का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि व्यापार और आवागमन में भी तेजी आएगी.
इसे भी पढ़ें-रामदास सोरेन की विरासत संभालेगा बेटा सोमेश!, कौन लेगा राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान?
पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना
बैठक में पर्यटन और निवेश से जुड़े प्रस्तावों पर भी फैसला लिया गया. कैबिनेट ने राजगीर में दो और वैशाली में एक पांच सितारा होटल/रिसॉर्ट बनाने की अनुमति दी है. इसके लिए निवेशकों को कुल 20 एकड़ जमीन लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार का दावा है कि इस पहल से बिहार में पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं पर फैसले
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की आवेदन फीस अब केवल 100 रुपये तय कर दी गई है. इसके अलावा, स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है.
स्वास्थ्य और अन्य विभागों के प्रस्ताव
बैठक में स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों से जुड़े एजेंडों पर भी चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी दी गई. सरकार का कहना है कि इन फैसलों का सीधा असर जनता की सुविधा और विकास योजनाओं की गति पर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-
शिबू सोरेन का अस्थि विसर्जन कर रांची लौटे CM हेमंत, लंबे शोक के बाद दिखी मुस्कान
बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड