Featured Image

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार आसमान से प्रचार की गूंज और भी तेज़ होने वाली है. राजनीतिक दलों की नज़र पांच सीटर और डबल इंजन हेलीकॉप्टर पर है. पांच सीटर हेलीकॉप्टर इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें पायलट की अलग सीट रहती है, जिससे सुरक्षा मजबूत होती है और एक साथ कई बड़े नेता गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. चुनावी कार्यक्रमों में नेताओं को रोजाना चार-पाँच रैलियों में शामिल होना पड़ता है, जो सड़क मार्ग से संभव नहीं. ऐसे में हेलीकॉप्टर ही सबसे कारगर चुनावी साधन बनता जा रहा है.

क्यों बढ़ रही है पांच सीटर हेलीकॉप्टर की मांग

पांच सीटर हेलीकॉप्टर नेताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. इसमें एक साथ कई नेता सफर कर लेते हैं, जिससे अलग-अलग कार्यक्रमों तक पहुंचना आसान हो जाता है. छोटे हेलीकॉप्टर के मुकाबले बड़े हेलीकॉप्टर पर खर्च भी अपेक्षाकृत कम आता है. साथ ही, उड़ान के दौरान नेता आपस में रणनीति बनाने और चुनावी चर्चा करने का मौका भी पा लेते हैं, जिससे प्रचार और प्रभावी हो जाता है.

इसे भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव तैयारी; भागलपुर में समीक्षा बैठक, DM ने दिए सख्त निर्देश

कौन पार्टी कितने हेलीकॉप्टर करेगी इस्तेमाल

इस रेस में भाजपा सबसे आगे बताई जा रही है. पार्टी की ओर से आठ से 12 हेलीकॉप्टर तक बुक किए जा सकते हैं. बिहार भाजपा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग दिल्ली से होगी. जदयू दो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी—एक मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि दूसरा अन्य नेताओं की सभाओं के लिए होगा. राजद भी दो हेलीकॉप्टर लाने की तैयारी कर रहा है. इसमें से एक तेजस्वी यादव के लिए तय होगा और दूसरा साझा प्रचार में काम आएगा. कांग्रेस भी दो हेलीकॉप्टर बुक कर सकती है. जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी हवाई प्रचार करने वाले नेताओं में शामिल होंगे.

खर्च का हिसाब

पांच सीटर हेलीकॉप्टर की उड़ान पर प्रति घंटा पांच लाख रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है. वहीं छोटे हेलीकॉप्टर पर लगभग डेढ़ लाख रुपये प्रति घंटे का खर्च बैठेगा. इसके अलावा डबल इंजन और सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर की लागत में भी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-

अब अंधेरा नहीं, जगमगाएगा भागलपुर — हर वार्ड में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

लोन चुकाने से किया इनकार, दीवानी जेल भेजे गए देनदार

अन्य संबंधित खबरें: