Featured Image

Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई. सेना के मुताबिक, यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया था. इसमें भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर जवानों ने आतंकियों को ललकारा, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी घायल भी हुआ है. अभी ऑपरेशन जारी है.

विशेष इनपुट के आधार पर की तलाशी

इसे भी पढ़ें-चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि विशेष इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया और उसके बाद कुलगाम के गुड्डर जंगल में एनकाउंटर शुरू हो गया. इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम, सेना और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ेगा, अधिक जानकारी साझा की जाएगी.

इलाके में छिपे हो सकते हैं आतंकी

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती गोलीबारी के बाद ऐसा अनुमान है कि जंगल में अब भी तीन से चार आतंकी छिपे हो सकते हैं. सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं ताकि किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिले.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिया गिरफ्तार

इसी बीच, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर से एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात लगभग 9:20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी. ललकारने पर घुसपैठिए ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की और उसे सीमा पर लगी बाड़ के पास दबोच लिया.

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत, सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में हुई है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें-

पटना से नेपाल की दूरी होगी आसान, दानापुर-जोगबनी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

 टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड

अन्य संबंधित खबरें: